Site icon Asian News Service

गाजीपुर में पत्रकार भवन का हुआ उद्घाटन,डीएम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Spread the love

गाजीपुर,24 अक्टूबर (एएनएस)। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा फीता काटकर तथा शिलालेख का अनावरण कर किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभन सुन्दरकाण्ड का पाठ, सत्यनरायण भगवान की कथा तथा हवन पूजन से किया गया।
समारोह का दूसरा चरण दोपहर बाद जिलापंचायत सभागार में आयोजित हुआ। वहां जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नव निवार्चित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश पाण्डेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, महामंत्री चन्द्र कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष इंद्रासन यादव, आयव्यय निरीक्षक राममनोज त्रिपाठी को माल्यापर्ण कर शुभकामना व्यक्त की गयी।
बताते चलें कि पत्रकार भवन के निमार्ण में जमीन उपलव्ध कराने में विवेक सिंह शम्मी, दीपक सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह सहित सहयोगियों एवं शुभचिन्तकों का विशेष योगदान रहा। भवन निर्माण में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा व सदर विधायक डा.संगीता बलवंत तथा विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, पूर्व विधान परिषद सदस्य केदार सिंह का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अनिता यादव ने गीत के माध्यम से किया। वरिष्ठ पत्रकार अनिल उपाध्याय, अविनाश प्रधान, संजय यादव, शिवकुमार, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि प्रतिनिधि मन्नू सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित किया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में कविता गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पत्रकारों के मांगो को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पत्रकारों की सराहना करते हुए उनके मांगो को तत्काल पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। पत्रकार रविकान्त पाण्डेय ने सभी अतिथियों को बैच लगा माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व महामंत्री पवन कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र यादव, अवधेश सिंह यादव, देवब्रत विश्वकर्मा, आलोक त्रिपाठी, सुर्यवीर सिंह, विनोद गुप्ता, अनिल कुमार, सत्येन्द्र शुक्ला,रामजन्म कुशवाहा, नीरज यादव, अमरजीत राय, अजय राय बबलू, जयशंकर राय, बरमेश्वर राय, नोमान बाबर, राजेश सिंह, शशिकान्त शर्मा, अजय पाठक, राजेश यादव, शशिकान्त सिंह सहित काफी संख्या में पत्रकार बन्धु शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष गुलाब राय एवं संचालक डा. ए.के. राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Exit mobile version