गाजीपुर में शादी में डीजे पर नृत्य को लेकर चली गोली, एक की मौत

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


गाजीपुर,09 दििसम्बर एएनएस । यूपी के गाजीपुर जिले में कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में कल रात आई बारात में उस समय हड़कम्प मच गया जब डीजे पर नृत्य को लेकर के हुई कहासुनी के बाद गोली चलने से एक बाराती  की मौत हो गयी। हमलावर मौके से भाग निकले। गोलीबारी से शादी का खुशनुमा माहौल अचानक गमगीन हो उठा।
        बताया गया कि क्षेत्र के धरवांकला से  राजेंद्र यादव पुत्र रामायण यादव की बारात आयी थी और वधु पक्ष के यहां के शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान डीजे पर नृत्य को लेकर के बारात व  घराती पक्ष के युवकों में आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दिया।
  गोली रोशन यादव को लगी और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। आननफानन में उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां रोशन यादव की मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह जिला चिकित्सालय पहुंच घटना की जानकारी ली और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज हत्यारोपी गोलू भोलू यादव की तलाश में जूटी है।

Facebook
Twitter
Whatsapp