गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


अहमदबाद,29 अक्टूबर एएनएस । गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। वह 92 वर्ष के थे। मिली जानकारी के मुताबिक, दो बार मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल को  गुरुवार सुबह सांस लेने में कठिनाई हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 
वहीं,  एक माह पहले पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई ने रैपिट एंटिजन टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली थी। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केशुभाई पटेल के बेटे ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के बावजूद लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और फिर गुरुवार सुबह सांस लेने में कठिनाई होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था
केशुभाई पटेल ने 1995 और 1998 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसके अलावा वह छह बार गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे, पटेल ने 2012 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी और फिर गुजरात परिवार पार्टी नाम से खुद की पार्टी का बनाई थी।

FacebookTwitterWhatsapp