गुजरात में राजकोट के कोविड-19 अस्पताल में लगी आग, तीन कोरोना मरीजों की झुलस कर मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

अहमदाबाद,27 नवंबर (ए)। गुजरात के राजकोट में शुक्रवार तड़के एक कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन कोरोना वायरस के मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में यह आग लगी थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के बाद अस्पताल से अन्य तीस कोरोना वायरस के मरीजों का रेस्क्यू किया गया, जिनका इलाज चल रहा है।  

फायर ब्रिगेड के अधिकारी जे बी थेवा ने कहा कि मावड़ी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में  लगभग 1 बजे आग लग गई, जहां 33 मरीजों को भर्ती किया गया था। इनमें से सात मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने आगे कहा कि आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और तीस मरीजों को बचाकर बाहर लाए। जबकि आईसीयू के भीतर तीन मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अब आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। 

Facebook
Twitter
Whatsapp