गुरुग्राम में फैशन डिज़ाइनर ने खुदकुशी की

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

गुरुग्राम, 24 मई (ए) हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय एक फैशन डिजाइनर ने इमारत की 14वीं मंजिल से कथित रूप से कूद कर खुदकुशी कर ली। वह यहां गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित इस बहुमंजिला इमारत में रहती थी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतका की पहचान चारू खुराना के तौर पर हुई है जो हरियाणा के करनाल की रहने वाली थी।

उन्होंने बताया कि वह नौकरी की तलाश में गुरुग्राम में रह रही थी और करीब डेढ़ महीने से ग्वाल पहाड़ी स्थित वैली व्यू स्टेट में किराये के फ्लैट में रह रही थी।

पुलिस ने कहा कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डीएलएफ फेज़-1 थाने के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया, “सोमवार की रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला 14वीं मंजिल की बालकनी से कूद गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे एक निजी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

उन्होंने बताया, “उसके परिवार के सदस्य आज सुबह गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने किसी को दोष नहीं दिया। हमें सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp