गुरु नानक के रूप में आमिर खान का पोस्टर फर्जी व एआई से बना हुआ है: अभिनेता के प्रवक्ता

मनोरंजन
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterest
Whatsapp

नयी दिल्ली: 28 अप्रैल (ए)।

) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर “पूरी तरह से फर्जी और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से बना” है। यह जानकारी अभिनेता के एक प्रवक्ता ने सोमवार को दी।

सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल हो गया था।इस विवाद के बीच, आमिर खान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से फेक और एआई-जेनरेटेड है. आमिर खान का इस तरह की किसी भी परियोजना से कोई संबंध नहीं है. वह गुरु नानक जी के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं और कभी भी किसी भी अपमानजनक चीज का हिस्सा नहीं बनेंगे. कृपया फेक न्यूज पर विश्वास न करें.” इस बयान के साथ आमिर ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस परियोजना से न तो जुड़े हैं और न ही इसमें उनकी कोई भूमिका है।इस फर्जी टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव जी के रूप में दिखाया गया था और दावा किया गया था कि इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ ने किया है. हालांकि, टीजर को पोस्ट करने वाले यूट्यूब चैनल का टी-सीरीज़ से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और विवाद का कारण बना.।इस टीजर के वायरल होने के बाद पंजाब बीजेपी प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने सख्त आपत्ति जताई. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम अभिनेता को सिख गुरु के रूप में दिखाकर समुदाय को भड़काने की कोशिश की गई है।

FacebookTwitterWhatsapp