गुवाहाटी पुलिस ने पत्रकार अभिसार शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

राष्ट्रीय
Spread the love

गुवाहाटी: 21 अगस्त (ए)) गुवाहाटी अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा के खिलाफ असम और केंद्र सरकार दोनों का उपहास उड़ाने वाला एक वीडियो अपलोड किए जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 152 (राजद्रोह), 196 और 197 लगाई गई हैं।