गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामी अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर,19 दिसम्बर एएनएस । अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहद प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद ने मुखबिर की सूचना पर गैगेस्टर एक्ट थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के वांछित अभियुक्त को उसके घर से धर दबोचा। गिरफ्तार वांछित अपराधी बृजनन्दन पाण्डेय पुत्र प्रेम शंकर पाण्डेय शादियाबाद थाना क्षेत्र के कनुवान गांव का निवासी है।
ज्ञातव्य है कि अभियुक्त बृजनन्दन पाण्डेय अपने साथियों धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ पूरी पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर गाजीपुर व विपिन सिंह पुत्र स्व0 रामनगीना ग्राम गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर के साथ योजनाबद्ध तरीके से जघन्य अपराध करने में संलिप्त रहा है। ये तीनों एक शातिर किस्म के अपराधी है तथा इनके जघन्य अपराध करने से जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त था। उक्त अपराधियो की सक्रियता को दृष्टिगत इऩकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15- 15 हजार का अलग अलग इनाम घोषित किया गया था।
वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा,आरक्षीगण
विकास मौर्या, प्रवीण कुमार तथा मुन्नू प्रसाद शामिल रहे।

Facebook
Twitter
Whatsapp