गोलीबारी में तीन बच्चे घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, सात अगस्त (ए) दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार शाम को एक समारोह के दौरान जश्न मनाते हुए की गई गोलीबारी में तीन बच्चे घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उसे शाम लगभग सात बजे सूचना मिली कि तीन बच्चे गोलीबारी में घायल हो गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस जे ब्लॉक झुग्गी इलाके में पहुंची, जहां पता चला कि कुतुबद्दीन ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर एक समारोह का आयोजन किया था।

अधिकारी ने बताया कि समारोह के दौरान आमिर उर्फ हमजा ने गोली चलाई, जो जमीन से टकराते हुए तीनों बच्चों को लगी। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से आठ साल के बीच है और घटना के समय वे वहां पर खेल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp