गौ-तस्करी गिरोह के 20 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ, 28 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को 20 लोगों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर तस्करों को चिनहट कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर एक ढाबे के सामने सुबह करीब साढ़े छह बजे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान रिजवान, अतीत, शौकीन, खीझर, तौहीद, सादिक, नईम, रियाज, सलीम, अयूब, आरिफ, वैस, यूसुफ, रोहित, आदिल, असलम, फरदीन, आषूब, नजाकत और फरमान के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हरियाणा, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक गो-वंशीय पशुओं की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। आज सूचना प्राप्त हुई कि गो-वंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का एक समूह किसान पथ पर पंजाबी ढाबा के सामने खरीद फरोख्त के लिए रुका है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए 20 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चिनहट कोतवाली में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp