Site icon Asian News Service

घबराने वाले नहीं, और अधिक गारंटी देंगे: अशोक गहलोत

New Delhi: Senior Congress leader and Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot addresses the media at AICC Hq., in New Delhi, Thursday, Oct. 19, 2023. (PTI Photo/Manvender Vashist) (PTI10_19_2023_000058B)

Spread the love

जयपुर, 26 अक्टूबर (ए) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राजस्थान में की गई छापेमारी की कार्रवाई पर बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस इससे घबराने वाली नहीं है तथा वह आगे चलकर जनता के लिए और भी ‘‘गारंटियों’’ की घोषणा की।.

उन्होंने कहा कि देश में हालात चिंताजनक हैं और जांच एजेंसियों के जरिए ‘‘आतंक’’ मचाया जा रहा है।.गहलोत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘जो हालात बना रखे हैं उससे घबराने वाले नहीं हैं.. इन लोगों को गलतफहमी है। अभी तो हम पांच और गारंटी देने जा रहे हैं। वे पहले ही तय कर लें कि उसके बाद उन्हें कहां-कहां छापे डालने हैं।’’

ईडी ने कथित परीक्षा पत्र लीक मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के परिसरों पर छापे मारे। इसके साथ ही एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन दिया गया है।

गहलोत ने यहां कांग्रेस ‘वाररूम’ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज हालात चिंताजनक हैं। सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष या मेरे बेटे का नहीं है, सवाल यह है कि पूरे देश में आतंक मचा दिया गया है। यह आतंक शुभ संकेत नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से बुधवार को दो ‘गारंटियों’ की घोषणा की गई।

गहलोत ने कहा, ‘‘वे नहीं चाहते कि हम महिलाओं, दलितों व पिछड़ों को राहत दें ..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के यहां ईडी के छापे पड़ना मायने रखता है।’’

बुधवार को झुंझुनू में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की एक रैली में मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य में कांग्रेस की सरकार दुबारा आने की स्थिति में दो ‘गारंटी’ का वादा किया था। इन गारंटी में 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देना व परिवार की महिला मुखिया को किस्तों में 10,000 रुपये की सालाना सम्मान राशि देना शामिल है।

ईडी की कार्रवाई की आलोचना करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हम इसकी घोर निंदा करते हैं।’’

केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये हालात हैं … दिल्ली में ऐसी सरकार बनी बैठी है जो अपने काम, व्यवहार व नीति तथा सिद्धांतों से लोगों का दिल जीतने के बजाय गुंडागर्दी कर रही है। ऊपर के दबाव के बगैर न ईडी आ सकती है, न आयकर विभाग और न ही सीबीआई आ सकती है।’’

उन्होंने कहा कि यदि देश की प्रमुख एजेंसियों की साख न रही तो गड़बड़ हो जाएगी।

Exit mobile version