घर में बेकार पड़े ‘डीप फ्रीजर’ में दम घुटने से चचेरी बहनों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 24 नवंबर (ए) राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में दो चचेरी बहनों की आइसक्रीम के ‘डीप फ्रीजर’ में दम घुटने से मौत हो गई। यह बेकार ‘डीप फ्रीजर’ घर के बाहर रखा हुआ था।.

पुलिस ने बताया कि दोनों चचेरी बहनें घर में खेल रही थीं और घर के बाहर एक बेकार पड़े ‘डीप फ्रीजर’ में छिप गईं। इसी दौरान फ्रीजर का दरवाजा बाहर से बंद हो गया और वे बाहर नहीं आ सकीं।.

FacebookTwitterWhatsapp