चार तस्कर गिरफ्तार, हाथी के दो दांत जब्त

ग्वालियर मध्य प्रदेश
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

ग्वालियर: 14 अगस्त (ए) । पुलिस ने ग्वालियर शहर में कल रात हाथी दांत के चार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो दांत जब्त किए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शियाज केएम ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात शहर में चंद्रेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति के कार्यालय पर छापा मारा।उन्होंने बताया कि वहां बैठे चार लोगों के पास से हाथी दांत जैसे दो टुकड़े बरामद किए गए।अधिकारी ने बताया कि वन अधिकारियों ने जांच की और पाया कि ये सख्त, सफेद पदार्थ असली हाथीदांत हैं, जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले कृष्णकुमार गुप्ता व महेंद्र कुमार सेठ और हिमांशु कुकरेजा (आगरा) तथा हुकुमचंद गुप्ता (ग्वालियर) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से उनके गिरोह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp