चार मंदिरों में मूर्तियां खंडित पाए जाने से तनाव

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बुलंदशहर (उप्र), एक जून (ए) जिले के गुलावटी में बृहस्पतिवार सुबह चार मंदिरों में भगवान की मूर्तियां खंडित पाए जाने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।.अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गुलावटी थानाक्षेत्र के बरल गांव में कुछ अराजक तत्वों ने तड़के चार मंदिरों में कुछ मूर्तियां कथित तौर पर खंडित कर दीं। ‘फॉरेंसिक’ के दल को भी मौके पर बुलाया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।इस बीच, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मंदिरों के पास एकत्रित हो गए और विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वे शांत हो गए।

FacebookTwitterWhatsapp