चित्रकूट में शार्टसर्किट से मकान में लगी आग,वृद्ध महिला की मौत

उत्तर प्रदेश चित्रकूट
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चित्रकूट, 22 अक्टूबर एएनएस।यूपी के चित्रकूट जिला मुख्यालय के ट्राफिक चौराहे के समीप सदर रोड में बुधवार देर रात शार्टसर्किट से दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने छह घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर के भीतर सो रही एक वृद्ध महिला की मकान के अंदर ही फंसे रह जाने के कारण मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य लोग किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे। जानकारी के अनुसार सदर रोड पर उमाशंकर की अपने निजी मकान में ही जनरल मर्चेंट की थोक दुकान है और घर पर ही गोदाम है। बुधवार की शाम को उमाशंकर, पिता बंशगोपाल और मां गीता देवी (62) खाना खाने के बाद सो रहे थे। अचानक शार्टसर्किट से आग लगने के बाद मकान में धुआं भर गया। धुआं भर जाने से दम घुटने पर पिता और पुत्र की नींद खुली और दोनों ने आग की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में जेसीबी के जरिए बाहर का गेट तोड़ा गया। इसके बाद उमाशंकर और उसके पिता बंशगोपाल को बाहर निकाला गया। जबकि अंदर मौजूद उमाशंकर की मां गीता देवी बाहर नहीं निकल पाईं। आनन-फानन में पहुंची अग्निशमन की टीम ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया। 
गोदाम में भारी मात्रा में डालडा से भरे डिब्बे रखे थे। इसके अलावा अंदर कुछ गैस सिलेंडर भी रखे होने की सूचना थी। इस कारण से आग पर काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था। गली में रहने वाले पड़ोसी राकेश जायसवाल के मकान से दीवार फोड़कर अग्निशमन की टीम ने अंदर प्रवेश कर आग पर काबू पाया, जब तक गीता देवी को बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे तक अग्निशमन की पांच टीमें लगी रहीं।

FacebookTwitterWhatsapp