चीनी राजदूत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की,भारत-पाक तनाव पर चर्चा की,

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

बीजिंग: दो मई (ए) पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग जैदोंग ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

यहां सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान में चीनी दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा कि जियांग ने बृहस्पतिवार को शरीफ से मुलाकात की तथा भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने के चीन के अपने आह्वान को दोहराया।

प्रेस विज्ञप्ति में जियांग के हवाले से कहा गया कि चीन पाकिस्तान की वैध सुरक्षा चिंताओं को समझता है और राष्ट्रीय संप्रभुता एवं सुरक्षा हितों की रक्षा के उसके प्रयासों का समर्थन करता है।

उन्होंने घटना की शीघ्र और निष्पक्ष जांच के लिए चीन का समर्थन व्यक्त किया तथा भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने, एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने, मतभेदों को उचित ढंग से निपटाने तथा क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता की संयुक्त रूप से रक्षा करने का आह्वान किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, शरीफ ने जियांग को हालिया तनाव के बारे में जानकारी दी तथा दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए चीन के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।

जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।