चुनावी सभा ने दिव्यांग युवक ने तेजस्वी पर फेंकी चप्पल

औरंगाबाद बिहार
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

औरंगाबाद, 20 अक्टूबर एएनएस। बिहार के औरंगाबाद जिले में आयोजित चुनावी सभा में एक दिव्यांग युवक ने मंचासीन राजद नेता तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंक दिया और नारेबाजी करने लगा। हालांकि सभा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग युवक को पकड़कर जनसभा से बाहर कर दिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सियप थाना क्षेत्र के बभंडीह फील्ड पर मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे तेजस्वी यादव के मंच पर दिव्यांग युवक ने चप्पल फेंक दिया और विरोध में नारा लगाने लगा। दिव्यांग युवक कुटुंबा थाना क्षेत्र के बरहेता गांव का निवासी है। उसकी शिकायत थी कि उसके गांव में रोड नहीं है। वह दिव्यांग है और उसकी ट्राई साइकिल घर तक नहीं पहुंच पाती है। 

चप्पल फेंक नारा लगाते ही महागठबंधन के कार्यकर्ता और पुलिस बलों ने उसे वहां से हटा दिया। तेजस्वी ने दिव्यांग युवक से बात भी की। उन्होंने युवक को आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि इस मामले में किसी तरह की शिकायत थाने नहीं आई है। वहीं महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों की यह सोची-समझी साजिश है।

Facebook
Twitter
Whatsapp