चेक डैम में डूबने से दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश बांदा
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

बांदा (उप्र): 12 सितंबर (ए)। यूपी में बांदा जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के निरहुवा गांव में एक चेक डैम (कई नालों के पानी को एकत्र किये जाने वाला स्थान ) में भरे पानी को पार करते समय उसमें डूब जाने से एक दंपति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।

तिंदवारी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेन्द्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात निरहुवा गांव में बने चेकडैम में बह रहे पानी को पार कर गांव जाते समय राजाराम (50) और उसकी पत्नी राजाबाई (48) गहरे पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि पानी से दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर आज (बृहस्पतिवार को) पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रावत ने बताया कि घटना की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दी गई है ताकि पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दिलवाई जा सके।

इस बीच, ग्राम प्रधान शिवनायक सिंह ने बताया कि दंपति बेहद गरीब परिवार से है। पति-पत्नी गांव की गौशाला से मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे, लेकिन बारिश की वजह से चेकडैम में जल भराव ज्यादा था, जिसको पार करते समय दोनों डूब गए।

Facebook
Twitter
Whatsapp