Site icon Asian News Service

चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे संग चार वाहन चोर गिरफ़्तार

Spread the love

गाजीपुर,17 नवम्बर एएनएस । यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहद दुल्लहपुर पुलिस द्वारा चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दौरान उपयोग की गयी मोटरसाइकिल के अतिरिक्त चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा मय कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि
थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ क्षेत्र के अमारी गेट पर सोमवार को सन्दिग्ध व्यक्ति व सन्दिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान रात करीब 21.15 बजे धामूपुर हमीद सेतु पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अजीत पाल पुत्र बलई पाल निवासी ददरा धाना दुल्लहपुर, अंगद यादव पुत्र रामाज्ञा यादव निवासी महार मुजुर्गा थाना भुड़कुड़ा, इन्द्रजीत यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी खिलवा थाना दुल्लहपुर तथा विशाल यादव पुत्र गुङ्डू यादव निवासी बखरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने अभियुक्त विशाल यादव के पास से अवैध तमन्चा व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। अभियुक्तों के पास से लूट की एक स्पैलेण्डर प्रो व चोरी की एक बुलट मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बरामद बुलट अभियुक्त राजू उर्फ बिहारी यादव पुत्र दुखन्ती यादव निवासी रामसिंहपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के द्वारा चोरी की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रजीत यादव की निशानदेही पर लूट चोरी करने में प्रयोग की गयी पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि बुलट मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना प्रशान्त विहार रोहिणी दिल्ली में मु.अ.सं0 9007/19 दिनांक 12 मार्च 2019 को पंजीकृत है व मोटरसाइकिल स्पेण्डर प्रो के सम्बन्ध में थाना बिरनो जनपद गाजीपुर पर मु0अ0सं0 154/20 धारा 379 आईपीसी गत दो नवम्बर को पंजीकृत है।
फरार अभियुक्त राजू उर्फ बिहारी यादव पुत्र स्व.दुखन्ती यादव निवासी रामसिंहपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुरके उपर सत्रह अपराधिक मामले गाजीपुर व वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर जितेन्द्र बहादुर सिंंह, उपनिरीक्षक रामअनुग्रह पाण्डेय व मनोज कुमार तिवारी,मुख्य आरक्षी अवधेश राय व प्रेमशकर सिह,आरक्षीगण धनंजय सिंह, धीरज सिंह, संदीप पाण्डेय,आशुतोष सिंह पटेल, आदित्य यादव व म0का0 रुबी तिवारी मौजूद रहीं।

Exit mobile version