Site icon Asian News Service

चोरी के छह मोटरसाइकिलों सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार, तीन चोर फरार

Spread the love

गाजीपुर,14 अक्टूबर(एएनएस)। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, दुल्लहपुर थाना पुलिस ने चोरी के छह वाहनों के साथ दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दुल्लहपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराहियान क्षेत्र के जलालाबाद चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर पांच वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ भुड़कुड़ा की तरफ से रेवरिया होते हुये आमारी की ओर आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा रेवरिया पुल के पास एम्बुश लगा कर आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी की जाने लगी, कुछ समय पश्चात पांच व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उन्हें रोका गया तो अन्धेरे का फायदा उठाकर तीन व्यक्ति मौके से भाग निकले तथा दो व्यक्तियो को पुलिस द्वारा पकड़ा ल गया।
पकडे गये व्यक्तियों का नाम पूछते हुये उनकी जामा तलाशी ली गयी तो एक युवक ने अपना नाम रामजी राजभर पुत्र राम दयाल निवासी आराजी इग्लिश थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर बताया, जिसके पास से एक तमंचा तथा दो कारतुस 12 बोर बरामद हुआ। दुसरे युवक ने अपना नाम नीरज यादव पुत्र प्रहलाद यादव निवासी टड़वा टप्पा सौरी थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर बताया। उसके पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतुस 15 बोर बरामद हुआ। भागे हुये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे राजू यादव पुत्र रुपेश यादव निवासी रामपुर खरका थाना तरवां जनपद आजमगढ़, आशिष राजभर पुत्र छोटेलाल राजभर निवासी हंसराजपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर तथा मोनू यादव पुत्र भरत यादव निवासी आगापुर तिवारीपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर रहे।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग जनपद जौनपुर व अन्य जगहों से मोटरसाइकिल चुराकर नम्बर प्लेट बदलकर बेचते हैं। कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त नीरज व रामजी द्वारा बताया गया कि चोरी कि दो-दो वाहन अभी हमारे घर पर रखे हुए हैं। अभियुक्त नीरज व रामजी राजभर के निशानदेही पर उन दोनो के घर से चोरी की अन्य चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह चार मोटरसाइकिल जनपद वाराणसी, गाजीपुर व जौनपुर से हमलोगों द्वारा चुराई गयी हैं।
बरामद मोटरसाइकिलों में एक सुपर स्पेण्डर फर्जी न0 यूपी 61 डब्ल्यू 1892, एक सुपर स्पेण्डर फर्जी न0 यूपी61 एसी 2768,एक सुपर स्पेण्डर न0 यूपी61यू 7371, एक पल्सर प्रो न0 यूपी61 डब्ल्यू 3079 तथा एक स्पेण्डर व एक स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर की रही।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक रामसजन यादव, सुरेन्द्र नाथ वमनोज कुमार तिवारी, कान्सटेबल धनंजय सिंह, संदीप कुमार, राजेश कुमार, रजीत सिंह, धीरज कुमार, आशुतोष पटेल, लालब्रत यादव, महिला कान्सटेबल रुबी तिवारी थाना दुल्लहपुर गाजीपुर शामिल रहे।बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दुल्लहपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेंज दिया।

Exit mobile version