चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

महराजगंज (उप्र) आठ अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के महराजगंज पुलिस प्रशासन ने जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को नेपाल में चावल तस्‍करी पर अंकुश लगा पाने में विफल होने पर पद से हटाते हुए पुलिस लाइन से सम्‍बद्ध (लाइन हाजिर) कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि चावल तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था जिसे क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने दो बार पकड़ा था।

एसपी ने बताया कि चावल तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, मुख्य आरक्षी रामानंद यादव, जितेंद्र प्रजापति, आरक्षी मनोज भारती, विनय गुप्ता, राजन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp