Site icon Asian News Service

छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का कलम रख मशाल उठा का शंखनाद एक दिसंबर से

Spread the love

भिलाई,25 नवम्बर एएनएस । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा दुर्ग का बैठक पेंशनर समाज भवन में आयोजित किया गया 21 नवंबर को आयोजित प्रदेश स्तरीय फेडरेशन बैठक में कमल वर्मा संयोजक एवं राजेश चटर्जी प्रांतीय सचिव के नेतृत्व में लिए गए निर्णय के अनुरूप बुधवार को दुर्ग जिला फेडरेशन द्वारा प्रांतीय निर्णय को लेकर जिले में बैठक आयोजित की गई जिसमें राज्य शासन को समय-समय पर मांग, ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा। निराकरण की कार्यवाही नहीं होने के कारण कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं।  उल्लेखनीय है कि आश्वासन के बावजूद भी मांगों पर विचार नहीं होने से व्यथित हैं क्योंकि दीपावली के पूर्व घोषणा होने की उम्मीद कर्मचारी अधिकारी कर रहे थे बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया के लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगों के निराकरण हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया जिसका प्रथम चरण 1 दिसंबर को कलम रख मसाल उठा का शंखनाद होगा जिसमें  मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे मैदान में 12.30 बजे एकत्रित होकर मशाल रैली निकलते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा।         वहीं दूसरा चरण 11 दिसंबर को जिलों में धरना एवं वादा निभाओ रैली का आयोजन होगा तथा तीसरा चरण 17 दिसंबर को राजधानी रायपुर में धरना स्थल बुढ़ापारा में प्रांत व्यापी वादा निभाओ महारैली का आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला संयोजक विजय लहरे ने बताया कि बैठक में राजपत्रित संघ के अध्यक्ष विपिन जैन, आरके कुर्रे आनंद मूर्ति झा, अनुरूप साहू, शिक्षक फेडरेशन के देवेंद्र बंछोर, संभागीय संयोजक महासचिव सत्येंद्र राजपूत, महामंत्री लिपिक कर्मचारी संघ शंकर बराठे, प्रांत अध्यक्ष इंजीनियरिंग कॉलेज डीएस भारद्वाज, बीआर खोबरागड़े हर नारायण सिंह राजपूत मोतीराम खिलाड़ी राजेश पांडे मोनिका सुखतेल, चिमन्वय अग्रवाल, नवीन खोबरागड़े, कुबेर सिंह, राजेंद्र राजपूत श्री दयाल धतलहरे, हर्षवर्धन श्रीवास्तव,नवीन गुप्ता, एम एम कुरेशी वी एस राव, दिनेश बावनेकर,डॉक्टर बी के दास, राकेश चंद्र साहू, नेम साहू एवं सभी संगठन के जिलाध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version