Site icon Asian News Service

छठ पूजा: डूबते सूर्य को अर्ध्य देने को घाटों पर उमड़ा सैलाब, सीएम नीतीश भी पहुंचे

Spread the love


पटना, 10 नवम्बर (ए)। लोकआस्‍था का पर्व छठ शुरू हो चुका है। डूबते सूर्य के अर्ध्य देने के लिए घाट किनारे लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ है। दोपहर से पहले ही लोगों का हुजूम घाटों की तरफ जाता दिखाई दिया। कुछ देर में ही सूर्य को अर्ध्य दिया गया। कुछ परिवारों ने सूर्यास्त से सूर्योदय तक घाट पर ही रहने की तैयारी की हुई है। दूसरा अर्घ्‍य कल यानी 11 नवम्‍बर को उषाकाल में उगते सूर्य को दिया जाएगा। पटना में सीएम नीतीश कुमार भी गंगा घाट पर पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत तमाम मंत्री और अन्य लोग भी मौजूद है। नीतीश कुमार ने यहां की व्यवस्था का खुद जायजा लिया। नाव पर सवार होकर छठ व्रतियों के लिए हुई तैयारियों का निरीक्षण किया। बिहार समेत देश विदेश के कोने-कोने में धूमधाम से छठ मनाया जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस त्‍योहार का आज तीसरा दिन है। बिहार के अलग अलग जिलों में 4.56 से 5.05 तक सूर्यास्त होगा। 

Exit mobile version