Site icon Asian News Service

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Spread the love


रायपुर,01 नवम्बर एएनएस । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से पांच पर इनाम घोषित था। एक अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस के पुनर्वास अभियान से प्रभावित होकर और माओवादी विचारधारा से निराशा के चलते यह फैसला किया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने इस साल जून में नक्सलियों के पुनर्वास के तहत लॉन वर्रातु (अपने घर/गांव लौटो) अभियान चलाया था, जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं और अब तक 177 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा, इस हालिया मामले में, छह महिलाओं समेत 27 नक्सलियों ने जिले के बारसूर पुलिस थाने में पुलिस एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में से 11 लोग गुफा गांव के रहने वाले हैं जबकि सात बेदमा, पांच मंगनार, तीन हितवाड़ा और एक हंदवाड़ा का रहने वाला है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से इनकी पहचान उजागर नहीं की गई है।

Exit mobile version