छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ रायपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

रायपुर, 16 दिसंबर (एएनएस ) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के राजपेंटा गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी और सीआरपीएफ के 223 बटालियन के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब राजपेंटा गांव के जंगल में पहुंचा तो नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक वर्दीधारी नक्सली का शव, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और दो भरमार बंदूक बरामद हुए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हुई है।

FacebookTwitterWhatsapp