Site icon Asian News Service

छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में किसान की मौत

Spread the love


महासमुंद, 15 मई एएनएस ) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जंगली हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई है।

महासमुंद जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के सिरपुर क्षेत्र के अंतर्गत परसाडीह गांव में जंगली हाथी के हमले में किसान मनीराम यादव की मृत्यु हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मनीराम और उसका 15 वर्षीय पुत्र शुक्रवार को अपने खेत में धान की फसल पर दवा का छिड़काव कर रहे थे, उसी दौरान एक जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया। घटना के दौरान बेटे ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई लेकिन हाथी के हमले में मनीराम की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हमले के बाद हाथी गांव के भीतर चला गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल ने हाथी को गांव से खदेड़ा।

पुलिस ने मनीराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अधिकारियों ने बताया कि किसान के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। शेष रकम औपचारिकता पूरी करने के बाद दी जाएगी।

Exit mobile version