छात्र नेता की नदी मेें मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


जौनपुर,21 नवम्बर एएनएस । जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद में छात्र नेता की लाश नदी में किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। उक्त छात्र नेता की मौत का मामला पुलिस संदिग्ध बता रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रही है। शनिवार तडक़ेे गोमती नदी में बख्शा थाना क्षेत्र के अभयचन्दपट्ïटी गांव के अपने ननिहाल में रह रहे पवन कुमार यादव 25 साल पुत्र राजपति यादव शुक्रवार के दिन से घर से लापता था।आज उसकी लाश तडक़े नदी के किनारे पानी में पायी गयी। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लाश को पानी से बाहर निकाला गया। शरीर पर कहीं-कहीं खरोच का निशान देखा गया। इसके अलावा कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई दी। मृतक के परिजन हत्या कर लाश को फेंके जाने की जहां आशंका जता रहे है वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
मृतक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बसरथा गांव का मूल निवासी बताया गया है। वह काफी दिनों से अपने ननिहाल में रहकर टीडी डिग्री कालेज से शिक्षा ग्रहण कर रहा था और हाल ही में वह कालेज से चुनाव भी लड़ा था। मौके पर पुलिस अधीक्षक रामकरन नैयर, एसपी सिटी डा. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रणविजय सिंह समेत प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार जेपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाने पर तैनात उपनिरीक्षक देवेन्द्र दूबे द्वारा मृतक की लाश का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी। 

Facebook
Twitter
Whatsapp