जाजपुर: 20 जुलाई (ए)) ओडिशा में एक युवक ने अपने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। यह जानकारी राज्य के जाजपुर जिले के अधिकारियों ने रविवार को दी।
राजनीति विज्ञान के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र ने आरोप लगाया कि उसके विभागाध्यक्ष ने उसे कई बार अपने आवास पर बुलाया और बेहतर शैक्षणिक ग्रेड के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा।छात्र ने आरोप लगाया कि जब उसने इनकार किया, तो प्रोफेसर ने उसे शैक्षणिक ग्रेड खराब करने की धमकी दी। उसने आरोप लगाया कि 16 जुलाई को विभागाध्यक्ष ने उसके दो सहपाठियों की मौजूदगी में उसे जानबूझकर आगामी परीक्षाओं में फेल करने की धमकी दी।
कॉलेज प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का गठन किया है।
कॉलेज प्राचार्य ने कहा, ‘‘समिति को सोमवार तक अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। हमने छात्र की शिकायत के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया है।’’
जाजपुर के उप-कलेक्टर एवं कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष तपस रंजन देहुरी ने परिसर का दौरा किया और प्राचार्य और अन्य शिक्षकों से अलग-अलग बात की।
पुलिस ने कहा कि उसने आरोपों की एक अलग जांच भी शुरू कर दी है।
प्रोफेसर को 2021 में भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और उनके पद पर बहाल कर दिया गया।