छेडछाड़ से आहत युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जींद, छह मई (ए) हरियाणा के जींद जिले के भूपेंद्र नगर में छेडछाड से आहत युवती ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

आरोप है कि आरोपियों ने पीडि़ता के भाई के साथ भी मारपीट की।

महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने, अश्लील हरकत एवं आत्महत्या के लिए मजबूर करने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच सोनीपत जिले के गोहाना सदर थाने की मुंडलाना चौकी की टीम ने बुसाना गांव से भादोठी गांव को जाने वाले रास्ते पर एक आरोपी को तख्त पर रख कर अवैध रूप से बीयर बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान बिजेंदर के रूप में की गयी है।

FacebookTwitterWhatsapp