Site icon Asian News Service

छोटी गंडक नदी में तीन बच्चे डूबे

Spread the love

देवरिया (उप्र), 28 अगस्त (ए)। देवरिया जिले के खैराट गांव के पास छोटी गंडक नदी में शुक्रवार को नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, तीनों बच्चे खामपार थाना अंतर्गत खैराट गांव के निवासी थे। उन्होंने बताया कि बच्चे छोटी गंडक नदी में नहाते समय पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गए। कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण वे बच्चों को बचा नहीं पाए। बाद में ग्रामीणों ने तीनों शवों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खामपार के थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया कि बरसात की वजह से नदी इस समय उफान पर है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर खैराट गांव के रहने वाले अंकुश (सात), मोहित (नौ) और बुलबुल (आठ) नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान बच्चों का पैर फिसल गया और तेज धारा के चलते तीनों गहरे पानी में बह गए और डूब जाने से उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version