जजपा के पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा कांग्रेस में शामिल राष्ट्रीय May 11, 2024May 11, 2024Asia News Service Spread the love कैथल (हरियाणा): 11 मई (ए) पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा शनिवार को यहां कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। राणा ने 2019 में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के टिकट पर कलायत से विधानसभा चुनाव लड़ा था।