जजपा के हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चंडीगढ़: 29 अप्रैल (ए)जननायक जनता पार्टी (जजपा) की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष निशान सिंह सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने हाल में जजपा से इस्तीफा दे दिया था।

जजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव रमेश गोदारा और एक अन्य नेता राहुल मक्कड़ भी कांग्रेस में शामिल हो गए।इस अवसर पर हांसी से तीन बार विधायक रहे स्व. अमीरचंद मक्कड़ के पौत्र और जजपा के प्रत्याशी रहे राहुल मक्कड़, जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे सुरेंद्र लैगा, प्रदेश महासचिव रहे रमेश गोदारा ने भी कांग्रेस का दमन थामा. पूर्व विधायक रघु यादव के बेटे सृजन यादव और शाहबाद से जजपा विधायक रामकरण काला के दोनों बेटों कंवरपाल (जिला पार्षद) और सुकरम पाल (पूर्व पार्षद) भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी ज्वाइन करने वाले नेता व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में पूरे मान-सम्मान व स्थान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि यह इस बात की गारंटी है कि Haryana में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी.

FacebookTwitterWhatsapp