Site icon Asian News Service

जद (एस) में एक बार फिर बगावत के आसार

Spread the love

मैसुरु (कर्नाटक), 13 जून (ए) हाल में राज्यसभा चुनाव में अपने एक विधायक द्वारा पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध मतदान किए जाने के बाद जनता दल सेक्लुयलर (जद एस) को सोमवार को एक बार फिर बगावत का सामना करना पड़ा क्योंकि उसके एक विधानपरिषद सदस्य ने दक्षिण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सदन के लिए चुनाव में मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया है।

सोमवार को स्नातक और अध्यापक क्षेत्रों से दो- दो सीट के लिए विधानपरिषद चुनाव हो रहे हैं।

जद (एस) के विधानपरिषद सदस्य मार्थिब्बे गौड़ा ने कहा, ‘‘सभी चार जिलों, जो (दक्षिण स्नातक) निर्वाचन क्षेत्र के तहत आते हैं, के मतदाता मधु जी माडेगौड़ा (कांग्रेस प्रत्याशी) के पक्ष में वोट डाल रहे हैं। मधु जी माडेगौड़ा भारी अंतर से यह चुनाव जीतेंगे। उनकी जीत शत-प्रतिशत पक्की है।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में मतदाताओं से माडेगौड़ा की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने यह कहते हुए जद (एस) एवं उसके नेतृत्व के साथ अपनी नाराजगी पर कोई टिप्पणी नहीं की कि आज चुनाव का दिन है। हाल में उन्होंने जद (एस) के वरिष्ठ नेताओं एच. डी. देवेगौड़ा एवं उनके बेटे एच. डी. कुमारस्वामी पर निशाना साधा था।

दस जून को राज्यसभा चुनाव में जद (एस) विधायक के. श्रीनिवास गौड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला था।

Exit mobile version