जब लेडीज टॉयलेट में घुस गए कैबिनेट मंत्री, फिर जो हुआ

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर,19 फरवरी (ए)। राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा का लेडीज टॉयलेट इस्तेमाल करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद वह निशाने पर आ गए हैं। परसादीलाल मीणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री लेडीज टॉयलेट से हाथ धोकर बाहर आते हुए दिख रहे हैं। 19 सेकेंड के इस वीडियो में बाहर आते वक्त मंत्री को एक व्यक्ति टोकते हुए भी दिख रहा है, लेकिन मंत्री उसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते। मंत्री जैसे ही बाहर निकले एक महिला भी अंदर जाते हुए दिख रही है। वीडियो कहां का है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। मंत्री को टोकते हुए व्यक्ति कहता है गुरुदेव थोड़ा ऊपर तो गौर कर लेते जिस लेडीज टॉयलेट का उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं उसमें उस वक्त भी महिलाओं की आवाजाही थी। साफ अक्षरों में महिला शौचालय लिखा हुआ था। ऐसे में यह भी साफ है कि परसादीलाल मीणा गलती से तो नहीं गए होंगे। वीडियो में मंत्री जैसे ही लेडीज टॉयलेट से बाहर निकलते हैं, वैसे ही वीडियो बना रहा व्यक्ति मंत्री को टोकता है और कहता है, गुरुदेव थोड़ा ऊपर तो गौर कर लेते, लेडीज टॉयलेट में जा रहे हैं। मंत्री के नजरन्दाज करने पर यह वीडियो वायरल हुआ है।

FacebookTwitterWhatsapp