जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के छह सहयोगी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

श्रीनगर, 16 अक्टूबर (ए) पुलिस ने सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए आतंकियों को मदद उपलब्ध कराने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन हमलों में पांच जवानों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 14 अगस्त से लेकर पांच अक्टूबर के बीच सुरक्षा बलों पर हुए हमलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘ इन हमलों में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए जांच दल ने प्रौद्योगिकी के साथ ही मानवीय खुफिया तंत्र का उपयोग किया। बाद में, दल ने चडूरा, बडगाम, नौगाम के अलावा श्रीनगर के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।’

प्रवक्ता ने कहा कि दल ने आतंकियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आश्रय, वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही बलों की आवाजाही के संबंध में भी जासूसी की थी।

उन्होंने कहा कि इन हमलों को अंजाम देने में उपयोग किए गए छह वाहनों को भी जब्त किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp