Site icon Asian News Service

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हुई रिहा

Spread the love

श्रीनगर, 13 अक्टूबर एएनएस। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया। जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा- पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को हिरासत में रिहा किया जा रहा है। वह पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से ही हिरासत में थीं।
महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा- “महबूबा मुफ्ती की अवैध हिरासत आखिरकार खत्म हो गई। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इन मुश्किल घड़ी में मेरा समर्थन किया। मैं आप सभी का आभार मानता हूं। यह इल्तिजा है। अल्लाह आपकी रक्षा करें।” इससे पहले, जुलाई में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत उनकी हिरासत में तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया था।

Exit mobile version