Site icon Asian News Service

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भीषण विस्फोट, ग्रेनेड बरामद

Spread the love

हीरानगर/जम्मू, 30 मार्च (ए) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में भीषण विस्फोट होने से जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.

बुधवार रात हुए विस्फोट के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सुरक्षा बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है।.

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवदीप सिंह जामवाल ने ‘’ बताया कि बृहस्पतिवार सुबह इलाके की तलाशी के बाद एक ग्रेनेड बरामद हुआ।

जामवाल ने कहा, ‘‘बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण विस्फोट की सूचना मिली। हमने आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया… बम रोधी दस्ते ने नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े छह बजे एक ग्रेनेड बरामद हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी का पता चलने के बाद किसी ने ग्रेनेड फेंक दिया।’’

एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आईईडी प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल एक पुलिस चौकी के पास है, लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: पुलिस चौकी को निशाना बनाया जाना था।

जामवाल ने कहा, ‘‘यह इस बात की ओर इशारा करता है। बुधवार को इस इलाके में हमारी (बल की) मौजूदगी अधिक थी, इसलिए हो सकता है कि उन्होंने ग्रेनेड फेंका हो और उसके बाद आईईडी विस्फोट किया हो।’’

Exit mobile version