जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सरला पोस्ट के पास भारत में घुसपैठ करने वाली दो लड़कियां गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जम्मू, 06 दिसम्बर (ए)। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाली दो लड़कियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पीओके की दो लड़कियों ने अनजाने में सीमा पार कर पुंछ में प्रवेश किया।
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि दोनों लड़कियों की पहचान लाईबा जबैर उम्र 17 साल और सना जबैर उम्र 13 साल, गांव अब्बासपुर तहसील फॉरवर्ड कहुता के रूप में हुई है। सेना ने दोनों लड़कियों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए पूर्ण संयम बरता है। दोनों के शीघ्र प्रत्यावर्तन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

FacebookTwitterWhatsapp