जम्मू कश्मीर के भदेरवाह में इमारत में लगी आग

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भदेरवाह (जम्मू कश्मीर), 24 दिसंबर (ए) जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक इमारत में आग लग गई जिससे इमारत की तीन मंजिलों को नुकसान पहुंचा, कई दुकानें और एक कार जलकर खाक हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

उन्होंने कहा कि भदेरवाह के मठोला गांव में स्थित इमारत में रात के डेढ़ बजे के आसपास आग लगी।

अधिकारियों ने कहा कि संपत्ति का मालिक असम राइफल्स का सिपाही मुकेश कुमार है जो इस समय मणिपुर में तैनात है।

उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया क्योंकि आसपास की इमारतें और दुकानें ज्यादातर देवदार की लकड़ियों से बनी हैं।

जलकर खाक हो गई दुकान के मालिक ओंकार सिंह ने कहा कि उन्होंने हाल ही में सामान खरीदने के लिए 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था।

भदेरवाह के एडीसी राकेश कुमार ने कहा कि आग लगने की घटना की प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई साजिश सामने नहीं आई है।

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि कोई साजिश नहीं थी और आग शार्ट सर्किट से लगी थी। नुकसान की समीक्षा करने के लिए एक दल को नियुक्त किया गया है और एसडीआरएफ योजना के तहत परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।”

FacebookTwitterWhatsapp