जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 113 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

श्रीनगर, 11 जनवरी (ए) जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,651 हो गई। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,911 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। .

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 46 मामले जम्मू संभाग और 67 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा 42 मामले श्रीनगर से और इसके बाद जम्मू जिले से 35 मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 1,768 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में जम्मू संभाग में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई।

FacebookTwitterWhatsapp