Site icon Asian News Service

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 390 नए मामले

Spread the love

श्रीनगर, 16 नवंबर (ए) जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 390 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,009 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,597 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 150 मामले जम्मू संभाग से तथा 240 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 112 नये मामले सामने आए जबकि जम्मू में 97 लोग संक्रमित पाये गए।

उन्होंने बताया कि अब केंद्रशासित प्रदेश में 5,588 मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक 95,824 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई। इनमें से तीन मरीजों की मौत जम्मू में और पांच की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

Exit mobile version