Site icon Asian News Service

जम्मू कश्मीर: हाथों में बंधी हुई जंजीरों के साथ भटकता मिला लड़का, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी

Spread the love

राजौरी (जम्मू कश्मीर), 23 जुलाई (ए) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को हाथों में बंधी हुई जंजीरों के साथ सड़कों पर घूम रहे 11 साल के एक लड़के ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसके बाद पुलिस और बाल संरक्षण समिति उसके बचाव के लिए आगे आई।.

अधिकारियों ने बताया कि लड़के ने पुलिस को बताया कि वह पलुल्लियन गांव के एक मदरसे से भाग गया था जहां उसके शिक्षक ने उसे जंजीरों से बांध दिया था और बेरहमी से पीटा था। उन्होंने बताया कि लड़का राजौरी के एंडरूथ गांव का रहने वाला है।.स्थानीय लोगों ने लड़के को देखकर पुलिस और बाल संरक्षण समिति को सूचना दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।बाल संरक्षण समिति के कानूनी अधिकारी एस कांत ने कहा कि मामला गंभीर है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक गंभीर मामला है। बच्चे को बेरहमी से पीटा गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, साथ ही हम कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर रहे हैं।’’

Exit mobile version