जयपुर में 31.55 लाख रुपये की लूट

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 17 अक्तूबर (ए) राजस्थान की राजधानी जयपुर में चार अज्ञात लोगों ने एक निजी बैंक की नकदी वैन को लूट लिया।

शिप्रापथ थाने के थानाधिकारी खलील अहमद ने बताया कि शनिवार दोपहर मानसरोवर इलाके के रिको औद्योगिक क्षेत्र में चार अज्ञात लोगों ने आईसीआईसीआई बैंक के बाहर खड़ी वैन लूट ली , उसमें 31.55 लाख रुपये थे।

पुलिस के मुताबिक एक लग्जरी कार में आए चार लोगों ने बैंक के सुरक्षा गार्डों पर गोली चलाई जिसमें वे घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गार्डों की जवाबी कार्रवाई में लुटेरों की कार को नुकसान पहुंचा लेकिन वे लूट में सफल रहे। घायल गार्डों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार लुटेरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

FacebookTwitterWhatsapp