पूर्णिया (बिहार): सात जुलाई (ए)
पुलिस मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है।
पूर्णिया के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रमोद कुमार मंडल ने ‘ बताया, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के शक में हत्या की गई। ऐसा लगता है कि आरोपियों ने फिर उनके शवों को झाड़ियों में जला दिया। घटना रविवार रात की है।”
पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है।