जूनागढ़ में इमारत ढही, परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत राष्ट्रीय July 24, 2023July 24, 2023Asia News Service Spread the love जूनागढ़, 24 जुलाई (ए) गुजरात के जूनागढ़ शहर में सोमवार को दो मंजिला एक जर्जर इमारत ढह गई, जिसमें दो बच्चों और उनके पिता समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।. अधिकारियों के मुताबिक, तलाश व बचाव अभियान जारी है।.