Site icon Asian News Service

जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी साथी की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त

Spread the love

कानपुर (उप्र), 22 मार्च (ए) जमीन पर जबरन कब्जे समेत कई मामलों में जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी के करीबी साथी शौकत उर्फ पहलवान की लगभग 30 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बुधवार को जिला प्रशासन ने जब्त कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।.

पीलखाना थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने यहां बताया कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत अनेक मामलों में इस वक्त कानपुर जिला जेल में बंद शौकत उर्फ पहलवान की 1162 वर्ग मीटर की दो मंजिला इमारत को आज कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मुनादी करवाकर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत जब्त कर लिया गया ।.शौकत इस वक्त महराजगंज जेल में बंद सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी का करीबी माना जाता है. आने वाले दिनों में उसकी कई अन्य सम्पत्तियां भी जब्त की जा सकती हैं. सिंह ने बताया कि विधायक सोलंकी, उनके भाई रिजवान तथा साथियों शौकत, एजाज, पार्षद मन्नू रहमान, पूर्व पार्षद मुरसलीन और शरीफ तथा इसराइल की करीब तीन दर्जन अवैध सम्पत्तियों को कार्रवाई के लिये चिह्नित किया गया है।संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, ”हमने कानपुर विकास प्राधिकरण और कानपुर नगर निगम से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गिरोह के सदस्यों से सम्बन्धित तमाम सम्पत्तियों की जानकारी मांगी है.” प्रशासन ने सपा विधायक सोलंकी, उनके साथी शौकत तथा अन्य की सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही इसी साल 10 फरवरी को शुरू की थी. तब जाजमऊ में 20 करोड़ रुपये मूल्य के हिलाल कम्पाउंड को जब्त किया गया था

Exit mobile version