जौनपुर उपचुनाव:मल्हनी में निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह सपा से आगे

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जौनपुर,10 नवम्बर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चौकियां स्थित नवीन मंडी स्थल परिसर में बने स्ट्रांग रूम का सुबह ठीक 8 बजे प्रेक्षक आर गिरजा की मौजूदगी में ताला खुला। एक-एक कर 21 बूथों की ईवीएम को मतगणना के लिए 21 टेबल पर ले जाया गया। ईवीएम के वोटों की मतगणना जारी है। फिलहाल यहां से निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह, सपा के लकी यादव से 1000 वोटों में आगे चल रहे हैं।
मल्हनी में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से मनोज सिंह, सपा से लकी यादव और निर्दल उम्मीदवार बाहुबली पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के बीच मुख्य लड़ाई है। इनके अलावा बसपा से जयप्रकाश दुबे, कांग्रेस से राकेश मिश्रा सहित अन्य 11 उम्मीदवार भी हैं।

FacebookTwitterWhatsapp