जौनपुर की कक्षा दो की छात्रा ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर 17 नवम्बर (एएनएस )। यूपी के जौनपुर जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोहल्ला निवासी तथा जी माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा दो की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव ने अपने प्रतिभा की बदौलत मात्र 6 वर्ष की आयु में पूरे देश में जिले का नाम रोशन कर दिया है। उसने मात्र साढ़े 3 मिनट के अंदर देश के बड़े शहरों का नाम, राजधानी, राज्यों का नाम, 196 देश और देशों की राजधानी का नाम बताकर इण्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया ।
वैष्णवी ने जब बोलना शुरू किया तो उसकी बात सुनकर पूरा परिवार दंग रह गया। गूगल गर्ल के नाम से मशहूर वैष्णवी को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है। पहली क्लास में अपना कदम रखते ही वह जनरल नॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स तक को भी मात दे सकती थी। अब वह सेकेंड क्लास में है। देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक का नाम इसके जुबान पर रहता है। इतना ही नहीं, राष्ट्रध्वज के चक्र में कितनी तीलियां हैं और किस राज्य के कौन मुख्यमंत्री हैं, यह भी उसे बखूबी पता है।

Facebook
Twitter
Whatsapp