जौनपुर में अज्ञात महिला की हत्या कर बोरी में क्षत विक्षत शव पाए जाने से सनसनी

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,02 दिसम्बर एएनएस । यूपी के जौनपुर जिले में नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर उसरहिया में अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव बोरी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो ग्रामीणों को दीपापुर उसरहिया ललई माई तालाब के समीप प्लास्टिक की सफेद भारी बोरी दिखाई दिया। पहले तो ग्रामीणों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बोरी के आसपास कुत्ते मंडराने लगे तो संदेह हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दिए।
मौके पर पहुंची पीआरवी 112 पहुंची और जब बोरे का मुंह खोला तो उसमें लगभग 30 की महिला की क्षत विक्षत लाश थी।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने हत्या कर शव को लाकर फेंक दिया है और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को भी चाकुओं से गोदा गया एवं गर्दन भी कटा दिखाई पड़ रहा था, महिला विवाहित थी। जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को इसकी सूचना मिली भारी तादाद लोग में शव को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में तरह-तरह की बातें करते लोग देखे गए। सूचना पर थानाध्यक्ष पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में लग गये थे।

FacebookTwitterWhatsapp