जौनपुर में कोरोना वायरस के 188 नए मामले सामने आए,संख्या 1617हुई

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ANS NEWS-
जौनपुर, 28जुलाई (एएनएस) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में मंगलवार को कोविड-19 के कुल 188 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 1617 हो गई है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक कुल 1617 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
मंगलवार को आयी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मुंगरा बादशाहपुर के 51, शाहगंज के 37, जौनपुर के 34, जलालपुर के 20, बदलापुर एवं खुटहन के 9-9, करंजाकलां एवं बक्शा के 7-7, डोभी के 4, मुफ्तीगंज एंव केराकत के 2-2, मछलीशहर, सिरकोनी, धर्मापुर, रामपुर, बरसठी व अन्य 1-1 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जौनपुर में कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 22लोगों की मौत हो गई है।

FacebookTwitterWhatsapp